test

Fathers Day: Anushka Sharma ने फादर्स डे के मौके पर लिखा नोट, पापा की दी हुई सीख को किया याद

नई दिल्ली Happy Father's Day: फादर्स डे (Father's Day) का दिन पिता और बच्चों की जिंदगी में काफी खास होता है। आज का दिन पिता को समर्पित होता है। इस मौके को खास बनाने के लिए बच्चे अपने पिता को फादर्स डे की बधाई देते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) भी अपने पिता के दिन को खास रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके कॉलेज के दिनों का एक किस्सा भी साझा किया है।

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Anushka Sharma Instagram Picture) से पापा के साथ तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने अपने और पिता (Anushka Sharma Father) के बीच हुई एक बातचीत का किस्सा भी शेयर किया। अनुष्का कैप्शन में लिखती हैं, "मेरे पापा और मेरे बीच एक बातचीत, जब वह बैंगलोर में अपनी पोस्टिंग से पहले मुझे पूर्व विश्वविद्यालय कॉलेज के लिए छोड़ने जा रहे थे। पापा ने कहा- जीवन में हमेशा सही काम करो चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो। तुम हमेशा खुश और शांति में रहोगे। मैं- लेकिन मुझे कैसे पता चलेगा कि जीवन में सभी स्थितियों में क्या करना सही है?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zV4Af6
Fathers Day: Anushka Sharma ने फादर्स डे के मौके पर लिखा नोट, पापा की दी हुई सीख को किया याद Fathers Day: Anushka Sharma ने फादर्स डे के मौके पर लिखा नोट, पापा की दी हुई सीख को किया याद Reviewed by N on June 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.