नई दिल्ली | आज पूरे विश्व में फादर्स डे (International Father’s Day) मनाया जा रहा है। बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए, उन्हें थैंक्स कहने के लिए कुछ खास कर रहे हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी अपने दिवंगत पिता वीरू देवगन (Ajay Fathers Day message) के लिए एक खास मैसेज लिखा है। पिछले साल मई में वीरू देवगन का निधन (Veeru Devgn Death) हो गया था। जिसका अजय और उनके पूरे परिवार को बड़ा झटका लगा था। अब अजय ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद किया है।
बता दें कि अजय के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के जानेमाने स्टंट मैन (Veeru Devgn stuntman) और कोरियोग्राफर रहे थे। अजय ने भी अपने करियर की शुरुआत में इस तरह के रोल किए जिसमें वो बॉक्सिगं करते हुए नजर आए थे। कुछ दिन पहले अजय ने अपने पिता के साथ बनाया हुआ एक वीडियो भी डाला था। उन्होंने लिखा था- डियर पापा, आपको गए हुए एक साल हो गया। फिर भी मैं आपको अपने आसपास महसूस कर सकता हूं।
वही हाल ही में अजय ने सुशांत सिंह राजपूत (Ajay on Sushant Singh Rajput) के निधन पर दुख जताते हुए लिखा था- सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर बहुत दुखखाई है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hNDA23
No comments: