test

रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड जीतनेे वाले पहले भारतीय बने Javed Akhtar, बॉलीवुड ने की जमकर तारीफ

हिन्दी सिनेमा के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड ( Richard Dawkins Award ) से सम्मानित किया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने वाले वे पहले भारतीय हैं। उन्हें अवॉर्ड तर्कसंगत विचारों, धर्म निरपेक्षता, मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत के लिए दिया गया है। जावेद अख्तर सोशल मीडिया के साथ-साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में बेबाकी से राय रखने के लिए जाने जाते हैं। ब्रिटेन के विकासवादी जीव विज्ञानी और लेखक रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर यह अवॉर्ड 2003 से दिया जा रहा है। अब तक यह अवॉर्ड पाने वाली हस्तियों में हॉलीवुड अभिनेता बिल मेहर, ब्रिटिश अभिनेता-लेखक स्टीफन फ्राय, अमरीकी लेखिका एन ड्रुयन, ब्रिटिश दार्शनिक क्रिस्टोफर हिचकिन्स और अमरीकी लेखिका-अभिनेत्री जूलिया स्वीने शामिल हैं।

जीत चुके हैं कई अवॉर्ड
'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए' और 'हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी' जैसे दर्जनों लोकप्रिय गीत लिखने वाले जावेद अख्तर कई फिल्मों के लिए नेशनल तथा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YcoWsf
रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड जीतनेे वाले पहले भारतीय बने Javed Akhtar, बॉलीवुड ने की जमकर तारीफ रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड जीतनेे वाले पहले भारतीय बने Javed Akhtar, बॉलीवुड ने की जमकर तारीफ Reviewed by N on June 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.