कोरोना काल में भी नहीं टूटी Lord Jagannath Rath Yatra की परंपरा, बॉलीवुड के दिग्गजों ने दी शुभकामनाँए
नई दिल्ली। एक तरफ कोरोना महामारी का कहर, तो दूसरी ओर भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की रथ यात्रा की शुरूआत 23 जून, 2020 से हो चुकी है। इस माहामारी के बीच शुरू हुई रथयात्रा के बीच भक्त जनों के जयघोष के नारो से गूंज उठा पूरा आयोजन स्थल। 15 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का ओडिशा (Jagannath Puri Rath Yatra)में बहुत महत्व है, जिसका इंतजार भक्तजनो को सालो साल से लगा रहता है। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते एस यात्रा के दौरान कुछ नियम बनाए गए हैं और इन्ही नियमों का पालन करते हुए रथ यात्रा का आयोजन किया गया है।
बता दें कि ओडिशा में मनाय़ा जाने वाला महोत्सव रथ महोत्सव( rath yatra) के रूप में भी जाना जाता है. यह देश के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से है जून या जुलाई में आषाढ़ के महीने के दौरान, भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, और बहन सुभद्रा को पुरी मंदिर से बड़ा डंडा ले जाते हैं और विशाल रथों पर श्री कुंडिचा मंदिर की लगभग 3 किमी की दूरी पूरी करते हैं। भगवान की एक झलक पाने के लिए वार्षिक रथ (rath yatra)जुलूस निकाल लाखों भक्तों को आकर्षित करता है. रथ यात्रा 15 दिनों तक चलती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ByT4Xe
No comments: