कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन (lockdown) के बीच कुछ सेलेब्स अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं। बॉलीवुड की रियल लाइफ जोड़ी रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) और मुकुल चड्ढा ( mukul chadda) का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है। ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह कपल एक शॉर्ट फिल्म (Short Film) में नजर आएगा, जिसका नाम 'बनाना ब्रेड' है। यह फिल्म बुधवार को रिलीज हुई। इन दोनों ने टेरीबली टायनी टॉकीज़ के साथ हाथ मिलाया है। इसके जरिए ये ऑडियंस के लिए एक मजेदार कहानी लेकर आए हैं, जो मौजूदा हालत पर एक दम सटीक बैठती है।
घर में ही की शूटिंग
खास बात यह है कि रसिका दुग्गल और मुकुल चड्ढा न सिर्फ इस शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे बल्कि इन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। लॉकडाउन के दौरान शॉर्ट फिल्म को फिल्माते वक्त नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस फिल्म की शूटिंग राधिका ने घर में ही की है। इस शॉर्ट फिल्म को श्रीनिवास सुंदेराजन ने डायरेक्ट किया है।
इस चैलेंज के लिए उत्साहित थी: रसिका
लॉकडाउन में शॉर्ट फिल्म की शूटिंग को लेकर रसिका दुग्गल ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, 'मैंने महसूस किया कि मुझे इस समय कुछ नया वो भी मज़ेदार तरीके से करने की आवश्यकता है। हमे घर पर ही शूट करना था और मैं यह चैलेंज लेने के लिए काफी उत्साहित थी। हमें यह देखना था कि क्या हम फ्रेम सेट कर सकते हैं? प्रॉप्स, साउंड रिकॉर्ड, हेयर और मेकअप की व्यवस्था भी देखनी थी। साथ ही फाइलों का प्रबंधन और फुटेज ट्रांसफर का काम भी देखना था। काम बहुत ज़्यादा था। हालांकि उसे करने में उतना ही मजा भी आया। इसके अलावा लेखन में मेरा यह पहला प्रयास है। इसमें हमने बहुत सारी चीजें पहली बार की हैं।'
कॉफी पीते हुए आया आइडिया: मुकुल
वहीं मुकुल चड्ढा ने इस बारे में कहा, 'जब रसिका ने मुझे सुझाव दिया कि हमे इस लॉकडाउन में कुछ इंटरेस्टिंग शूट करना चाहिए तो मैंने उन्हें तुरंत हां कर दी। घरेलू काम काज से समय निकाल कर हमने विचार विमर्श करना शुरू कर दिया। कॉफी पीते पीते आइडिया सोचना हमारे दिन का रोमांचक हिस्सा बन गया। हमने चार कॉन्सेप्ट के साथ शुरुआत की थी। फिर उसे और विकसित कर एक ड्राफ्ट में लिखा। अब हमारे पास स्क्रिप्ट थी। इसके बाद टेरीबली टायनी टॉकीज और डायरेक्टर श्रीनिवास भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए। लॉकडाउन में शूटिंग करना बेहद इंटेंस रहा। भले ही हमे इस शॉर्ट फिल्म के लिए चौगुना काम करना पड़ा पर यह हमारे लिए किसी रिवॉर्ड से कम नहीं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cRcJyt
No comments: