test

Sushant की आखिरी फिल्म की एक्ट्रेस संजना संघी बोलीं- ऐसा लग रहा है घाव ताजा हो रहे हैं और खून बह रहा है

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। सुशांत के चले जाने से हर कोई सदमे में है। उनके निधन को एक हफ्ते का वक्त हो गया है लेकिन उनके फैंस और दोस्त अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) है, जो अभी रिलीज नहीं हुई है। इसमें उनके साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) अभी भी सदमे में हैं और उबर नहीं पाई हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक बार फिर सुशांत को याद कर भावुक पोस्ट लिखा है।

संजना संघी ने इंस्टाग्राम हैंडल (Sanjana Sanghi Instagram) से सुशांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जो लोग कहते हैं कि समय हर घाव को भर देगा वो झूठ बोल रहे थे। ऐसा लग रहा है कि घाव ताजा हो रहे हैं और खून बह रहा है। वो पल जो हमेशा के लिए यादें बन जाएंगी। हम एक साथ हंसे लेकिन अब फिर कभी ऐसा नहीं होगा। ऐसे सवाल जिनका जवाब कभी नहीं मिलेगा। अविश्वास ऐसा जो केवल बढ़ता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YYuhDO
Sushant की आखिरी फिल्म की एक्ट्रेस संजना संघी बोलीं- ऐसा लग रहा है घाव ताजा हो रहे हैं और खून बह रहा है Sushant की आखिरी फिल्म की एक्ट्रेस संजना संघी बोलीं- ऐसा लग रहा है घाव ताजा हो रहे हैं और खून बह रहा है Reviewed by N on June 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.