नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। अदा शर्मा को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने योगा वीडियो शेयर करती रहती हैं। जैसे कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है ऐसे में अदा शर्मा (Adah Sharma) भला अदा शर्मा कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह छत की मुंडेर पर योग करती हुई नजर आ रही हैं।
अदा शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Adah Sharma Instagram) से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्या आपने आज अपना योग किया?" इसके साथ ही अदा ने लिखा कि इसे आप घर पर ट्राई कर सकते हैं लेकिन छत पर न करें। जब तक आपके पास 10 साल की ट्रेनिंग न हो। अदा की इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर अब तक 1 लाख व्यूज आ चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zU6qwK
No comments: