test

सुशांत सिहं राजपूत को न्याय दिलाने के लिए फैंस ने कसी कमर, कहा- चुप नहीं बैठेंगे.. ट्विटर पर #CBIMustForSushant कर रहा ट्रेंड

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का सुसाइड केस अब एक बड़ा मामला बन चुका है। बॉलीवुड पर नेपोटिज्म के अलावा कई आरोप लगने के बाद सुशांत के फैंस का गुस्सा कम होने का नाम नहीं (Sushant Singh Rajput fans angry) ले रहा है। एक तरफ जहां मुंबई पुलिस सुशांत के केस में उनके करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है। हर एंगल के सुशांत के सुसाइड को देखने की कोशिश की जा (Sushant police investigation) रही है। वहीं रिसेन्टली सुशांत के फोन की रिपोर्ट सामने आने के बाद भी कुछ नए सवाल खड़े हो गए हैं। सुशांत के फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग करते हुए नजर (Sushant fans CBI appeal) आ रहे हैं जो अब देशभर में तेज हो गई है। ट्विटर पर #CBIMustForSushant ट्रेंड कर रहा है। हर फैन का अपना एक अलग एंगल है लेकिन मांग सबकी एक ही है कि सुशांत के केस की सीबीआई जांच की जाए।

एक यूजर ने महाराष्ट्र के सीएम से भी सवाल कर पूछा है कि आप चुप क्यों हैं? जब पूरे देश से लोग इसके लिए अपील कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gcOtJ8
सुशांत सिहं राजपूत को न्याय दिलाने के लिए फैंस ने कसी कमर, कहा- चुप नहीं बैठेंगे.. ट्विटर पर #CBIMustForSushant कर रहा ट्रेंड सुशांत सिहं राजपूत को न्याय दिलाने के लिए फैंस ने कसी कमर, कहा- चुप नहीं बैठेंगे.. ट्विटर पर #CBIMustForSushant कर रहा ट्रेंड Reviewed by N on July 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.