test

Dil Bechara: Mukesh Chhabra को आई Sushant Singh Rajputकी याद, शेयर किया 'तारे गिन' गाने की शूटिंग का वीडियो

नई दिल्ली। एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत(sushant singh rajput death) के पूरा एक महिना बीत चुका है। लेकिन उनके यादे आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं। उनकी मौत के बाद हर बड़े सेलिब्रिटी(celebrities share sushant singh rajput pic) उनकी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें याद कर रहे है। इन्ही के बीच फिल्म मुकेश छाबड़ा(Mukesh Chhabra share pic sushant singh rajput) ने भी अभी हाल ही में उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था।

सुशांत के लिए मुकेश का इमोशनल पोस्‍ट

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput suicide squad) ने 14 जुलाई को अपने निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उनकी मौत से फैंस को काफी गहरा धक्का पंहुचा है। उनकी मौत से दुखी होकर मुकेश ने भी सुशांत को लेकर एक पोस्ट किया है जिसे पढ़कर किसी की भी आंखें भर आएं। मुकेश (mukesh chhabra share emotional post)ने सुशांत को याद करते हुए इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखा, 'एक महीना हो गया है आज, अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा।' मुकेश के इस पोस्ट से उनका दर्द साफ झलक रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3et7N3K
Dil Bechara: Mukesh Chhabra को आई Sushant Singh Rajputकी याद, शेयर किया 'तारे गिन' गाने की शूटिंग का वीडियो Dil Bechara: Mukesh Chhabra को आई Sushant Singh Rajputकी याद, शेयर किया 'तारे गिन' गाने की शूटिंग का वीडियो Reviewed by N on July 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.