नई दिल्ली | एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) अपनी बेटी शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के सपोर्ट में उतर आई हैं। सोनी ने अपनी बेटी द्वारा भद्दी कमेंट दिए जाने वाला स्क्रीनग्रैब (Shaheen Bhatt shared screenshot) शेयर करते हुए इंस्टाग्राम को लताड़ लगाई है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से स्टारकिड्स उनके फैंस के निशाने (Starkids trolled) पर हैं। जिसमें से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी थीं। इसके अलावा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की महेश भट्ट के साथ पुरानी तस्वीरें (Rhea chakraborty Mahesh Bhatt viral photos) वायरल होने के बाद यूजर्स का गुस्सा और भी ज्यादा भड़क गया था। बीते दिन आलिया की बहन शाहीन ने उनको दिए जाने वाली रेप और जान से मारने की धमकी के स्क्रीनशॉट (Shaheen shared screenshot of rape threats)शेयर किए थे। उन्होंने बताया था कि उनके परिवार को लगातार इस तरह की धमकियां और गालियां मिल रही हैं जिनके खिलाफ वो लीगल एक्शन (Shaheen legal action against abusive comments) लेंगी। अब उनके सपोर्ट में मां सोनी राजदान भी उतर आई हैं और उन्होंने ऐसे प्लेटफॉर्म को पूरा जिम्मेदार (Soni Razdan supports Shaheen Bhatt) बताया है।
सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहीन की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए (Soni Razdan lashed out Instgram not taking action) लिखा- इंस्टाग्राम, मुझे आशा है कि आप इसे पढ़ रहे हैं और इसको संज्ञान में ले रहे हैं। क्योंकि ये मुद्दे की जड़ तक ले जाएगा। बहुत आसान है ना गाली बकने वालों को जाने देना। खुद को बचाए रखना। उन्हें हमें यूं गाली देते रहना और उन्हें बचाने के लिए कार्रवाई करना। ये बुनियादी रूप से और मूलभूत तरीके से गलत है। ये वो वक्त है जब इसे इसके दिया गए प्लेटफॉर्म द्वारा ही रोक दिया जाए। घटिया गालियां देने वालों को इसका मजा मिलता रहता है। बहुत लंबे समय से सोशल मीडिया सबसे ज्यादा अनसोशल (Soni Razdan called unsocial) बना हुआ है। क्योंकि जो इस प्लेटफॉर्म को चला रहे हैं वो इसे गालियों को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे (Soni Razdan angry on not taking action against abusers) हैं।
बता दें कि आलिया भट्ट के परिवार को लगातार यूजर्स घटिया शब्द (Users abusive comments to Bhatt family) बोल रहे हैं। खासकर शाहीन और आलिया को सोशल मीडिया पर बैठे ऐसे लोग गंदी गालियां और धमकी दे रहे हैं। शाहीन ने बताया था कि मुझे ऑनलाइन दुष्कर्म की धमकी, उत्पीड़न और भद्दे मैसेज भेजते हैं। लेकिन मेरे परिवार या मुझे इस तरह की धमकियां मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। ऐसे लोगों का नाम सामने रखने डरूंगी नहीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30eIZHs
No comments: