हमारी बहू सिल्क एक्ट्रेस वंदना विठलानी ने रक्षाबंधन से पहले ऑनलाइन राखियां बेचने का काम शुरू कर दिया है। क्योंकि कोरोना वायरस के कारण निर्मित हुई परिस्थितियों में कई टीवी और फिल्मी कलाकारों की आर्थिक स्थितियां डगमगा गई है। ऐसे में सीरियल में जानकी जोशी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को भी ऑनलाइन राखियां बेचना पड़ रही है। ताकि कुछ पैसा कमाया जा सके।
नहीं मिला बकाया पैसा
एक्ट्रेस वंदना को अपने काम का बकाया पैसा नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्होंने मजबूरी में राखी बनाने का काम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि मई से लेकर अक्टूबर 2019 तक शूटिंग की थी , लेकिन उसका पेमेंट केवल मई तक ही मिला है। ऐसे में उनका बकाया राशि लाखों में पहुंच गई है और करीब 1 साल से अधिक समय बिना पैसे मिले हो जाने के कारण उनकी बचत राशि भी खत्म हो चुकी है। इस बीच हालांकि उन्हें नवंबर 2019 में शो मुस्कान में एक रोल मिला था। लेकिन वह मात्र दो माह में ही बंद हो गया था। मुुझे उस शो का पेमेंट तो मिल गयाा था, लेकिन वह भी कब तक चलता। अब उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उनके पति भी थिएटर आर्टिस्ट है। लेकिन कोरोना काल के कारण फिलहाल उनका काम भी ठप्प पड़ा हुआ है। ऐसे में उनके सामने घर चलाना और बच्चों की फीस जमा करना जैसे कई छोटे-मोटे काम पूरे करना बहुत मुश्किल हो रहा है।
एक्ट्रेस के अनुसार उन्होंने राखियां बनाना शुरू कर दिया है। जिसे वे ऑनलाइन बेच रही है, उन्होंने यह भी बताया कि इससे कोई खास कमाई नहीं हो रही है, लेकिन कुछ पैसा तो हाथ में आएगा। जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस काम करने से वह व्यस्त भी रहती हैं । ताकि उन्हें मानसिक तनाव भी नहीं हो और वह इस बुरे वक्त को आसानी से काट सकें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OQzNUw
No comments: