test

पिता Irrfan Khan को यादकर बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़कर आखें हो जाएंगी नम

नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ने वाले महान अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan death )कुछ महीने पहले यानी अप्रैल में अपने परिवार और चाहने वालों को रोता बिलखता छोड़ कर दुनिया को अलविदा कह गए थे। इरफान (RIP Irrfan Khan) की मौत के इतने समय बाद भी लोगों के दिलों में उनकी यादें अभी भी ताज़ा हैं। इरफान खान(Irrfan Khan's wife Sutapa Sikdar shares pics) की वाइफ सुतापा और बेटे बाबिल (Irrfan Khan's son Babil shares picture while remembering)उनसे जुड़ी यादों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हालही में सुतापा (Irrfan Khan's Wife Sutapa Sikdar Shares An Emotional Note) ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा तो एक दिन बाद उनके बेटे बाबिल(babil khan share throwback pics) ने ये थ्रोबैक तस्वीर शेयर की।

एक दूसरी तस्वीर में बाबिल अपने भाई अयान के साथ हैं। एक्टर इरफान खान(Irrfan Khan's sons, Babil and Ayaa) और सुतापा के दो बेटे हैं और दोनों विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। बतादें ये संजोग अच्छा था कि लॉकडाउन से कुछ समय पहले ही वे दोनों भारत आ गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DBE8sa
पिता Irrfan Khan को यादकर बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़कर आखें हो जाएंगी नम पिता Irrfan Khan को यादकर बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़कर आखें हो जाएंगी नम Reviewed by N on July 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.