test

Jacqueline Fernandez ने Salman Khan के फार्म हाउस को छोड़ देने का लिया फैसला, वजह जान रह जाएंगे हैरान!

नई दिल्ली। देश में तेजी से फैल रही कोरोना(Coronavirus) जैसी माहामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन(Lockdown) लगाने की घोषणा सरकार की ओर से की गई थी जिसके चलते स्कूल, कॉलेज, मॉल, दुकानें, जिम, उधोग धंधे, से लेकर सिनेमा घरों में ताला लग गया था ऐसी दशा में लोगों के आने जाने के रास्ते भी बंद करा दिए गए थे। जिसका हाल ये रहा कि जो जहां पर था उसी जगह फंसकर रह गया। ऐसा ही हाल सलमान खाल (salman's farmhouse in panvel)के साथ भी हुआ। जब से लॉकडाउन की शुरूआत हुई सलमान खान अपने फार्महाउस में परिवार के साथ रूकने को मजबूर हो गए।

बताया जाता है 'जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) की दोस्त लॉकडाउन के दौरान मुंबई में अकेली रह रही थी। दोनों ही अच्छे दोस्त हैं। जैसे ही जैकलीन को पता चला कि उनकी दोस्त इन दिनों काफी परेशान और तनाव में है, तो उन्होंने तुरंत पनवेल को छोड़ने का फैसला लिया और अपने दोस्त के साथ रहने उनके घर चली गईं. इस समय उनकी दोस्त को भी उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, उस दौर में जैकलीन उनके साथ ही रहेंगी।'

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में अपनी दोस्त को अकेलेपन और तनाव से बचाने के लिए जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने यह फैसला लिया है। जैकलीन फर्नांडीस ने सलमान खान के फार्म हाउस से दो गाने भी रिलीज किए थे, जिनमें वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31zzFjW
Jacqueline Fernandez ने Salman Khan के फार्म हाउस को छोड़ देने का लिया फैसला, वजह जान रह जाएंगे हैरान! Jacqueline Fernandez ने Salman Khan के फार्म हाउस को छोड़ देने का लिया फैसला, वजह जान रह जाएंगे हैरान! Reviewed by N on July 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.