Netflix पर रिलीज होंगे संजय दत्त, अनिल कपूर, राजकुमार राव जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्मों सहित 17 बड़े प्रोजेक्ट्स
कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। वर्तमान हालातों को देखते हुए इनके जल्द खुलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। विदेशों में कुछ जगह सिनेमाघर फिर से खोले गए लेकिन जल्द ही उनको फिर से बंद करना पडा। ऐसे में उन फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, जिनकी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं या आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी है। कोरोना संकट की वजह से अब उनके पास अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं है। इसलिए कुछ बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बड़े ऐलान के बाद अब नेटफ्लिक्स भी 17 बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर दिया है, जो इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगे।
बड़े स्टार्स आएंगे नजर
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कई बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया। इस वीडियो मे तस्वीरों के जरिए ओटीटी पर रिलीज होने वाले आगामी प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया गया। इनमें कुछ फिल्में और वेब सीरीज शामिल है। इन आगामी परियोजनाओं में जाह्नवी कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, संजय दत्त, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर, राजकुमार राव, बॉबी देओल और काजोल जैसे स्टार्स नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इनकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है।
इन प्रोजेक्ट्स की हुई घोषणा
नेटफ्लिक्स पर जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' 12 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा 'तोरबाज', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे', 'रात अकेली है', 'लूडो', 'क्लास ऑफ 83', 'अ सूटेबल बॉय', 'त्रिभंगा', 'सीरियस मैन','गिन्नी वेड्स सन्नी', 'मिसमैच्ड', 'एके वर्सेज एके', 'बॉम्बे रोज', काली खुई', 'भाग बीनी भाग', 'बॉम्बे बेगम्स' और 'मसाबा मसाबा' भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगे।
ये भी डिजिटल पर होंगे रिलीज
इससे पहले हाल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी कई बड़ी फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज होने का ऐलान किया था। इसमें अजय देवगन की 'भुज', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम', आलिया भट्ट की 'सड़क 2',सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा', अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल', विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये फिल्में आएंगी सिनेमाघरों में
हालांकि कुछ फिल्ममेकर्स ऐसे भी हैं, जो अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज नहीं करना चाहते। वे अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का विचार कर रहे हैं। इनमें रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83', अजय देवगन—अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई जैसी फिल्में शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32nwhZz
No comments: