नई दिल्ली। बॉलीवुड के सल्लू मिंया सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने रोमांटिक अंदाज के लिए भी खूब जाने जाते हैं। उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस की हर जोड़ी का अंदाज बड़ा ही निराला दिखता है।फिर चाहे बात कटरिना कैफ(Katrina Kaif) की हो, या फिर पुराने समय की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) के साथ इनकी जोड़ी सुपरहिट रही है। जब बात उनकी आधे से भी कम उम्र की एक्ट्रेस साई मांजरेकर कि हो तो फिर बात ही क्या।
बता दें कि एक्ट्रेस साई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) ने फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के साथ बॉलीवुड में पहला कदम रखा है। इस फिल्म में वो सलमान खान (Salman Khan film) के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। वहीं, सलमान खान की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fMqMI5
No comments: