test

Sonu Sood ने लॉन्च किया प्रवासी रोजगार ऐप, अब मजदूरों को फ्री में मिलेंगी नौकरियां.. दरियादिली देख फैंस फिर हुए गदगद

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Soon Sood) पूरे कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने हुए हैं। वो लगातार उन्हें सुरक्षा के साथ घर पहुंचा रहे हैं। सोनू सूद की दरियादिली के लोग पहले ही कायल हो चुके हैं। अब सोनू प्रवासी मजदूरों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी ले (Sonu Sood Brings good news for migrant workers) आए हैं। जरूरतमंदों और मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद अब सोनू उनके लिए एक जॉब का ऐप लेकर (Sonu Sood launches job hunt app for migrant workers) आए हैं। इस ऐप का नाम प्रवासी रोजगार है, ये उन मजूदरों को नौकरी देगा जो इसकी तलाश में हैं। इस ऐप से लगभग 500 कंपनियां और एनजीओ जुड़े हैं जो अलग-अलग सेक्टर्स में नौकरियां उपलब्ध कराएंगी वो भी बिल्कुल फ्री में।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hpuXd2
Sonu Sood ने लॉन्च किया प्रवासी रोजगार ऐप, अब मजदूरों को फ्री में मिलेंगी नौकरियां.. दरियादिली देख फैंस फिर हुए गदगद Sonu Sood ने लॉन्च किया प्रवासी रोजगार ऐप, अब मजदूरों को फ्री में मिलेंगी नौकरियां.. दरियादिली देख फैंस फिर हुए गदगद Reviewed by N on July 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.