test

Sushant को यादकर Kriti Sanon ने लिखी इमोशनल कविता, कहा- आंसुओं ने सारे भ्रमों को तोड़ दिया

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीना बीत चुका (Sushant Singh Rajput death one month) है। जिसे लेकर एक बार फिर उनके करीबी दोस्त और परिवारवालें उन्हें यादकर भावुक (Sushant friends and family emotional post) हो रहे हैं। सुशांत के निधन के एक महीने बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी पोस्ट (Sushant ex-girlfriend Ankita Lokhande post) किया था। रिया चक्रवर्ती ने भावुक पोस्ट लिखकर सुशांत को याद (Rhea Chakraborty emotional post) किया था। अब कृति सेनन (Kriti Sanon) का पोस्ट सामने आया है। उन्होंने सुशांत को लेकर एक कविता (Kriti Sanon poem for Sushant) लिखी है जो उनके दर्द को साफ बयां कर रही है।

बता दें कि इससे पहले भी कृति ने सुशांत के लिए पोस्ट किया था। कृति ने सुशांत के साथ तस्वीरें पोस्ट कर अफसोस जताया था कि काश तुम्हारे आसपास लोग होते, जिनकी मौजूदगी तुम्हें उन पलों से बाहर निकाल पाते। काश तुम्हारे अंदर जो टूटा हुआ था उसे मैं जोड़ पाती। वहीं अंकिता लोखंडे ने भगवान की मंदिर की तस्वीर पोस्ट (Ankita Lokhande post for Sushant) कर लिखा था- भगवान का बच्चा। अंकिता ने सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Oneaea
Sushant को यादकर Kriti Sanon ने लिखी इमोशनल कविता, कहा- आंसुओं ने सारे भ्रमों को तोड़ दिया Sushant को यादकर Kriti Sanon ने लिखी इमोशनल कविता, कहा- आंसुओं ने सारे भ्रमों को तोड़ दिया Reviewed by N on July 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.