test

Sushant Suicide Case: बयान रिकार्ड कराने के लिए मुंबई पुलिस भेजेगी Kangana Ranaut को फ्रेश समन

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput death) के निधन के पूरा एक महिना बीत चुका है। और यह केस सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है। मुबंई पुलिस सुशांत सिंह से जुड़े कई करीबी लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत(Police to record Kangana's statement in Sushant case) को पुलिस स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें (Mumbai Police Issues Fresh Summons To Kangana Ranaut)फ्रेश समन भेजने वाली है।

कंगना की बहन रंगोली चंदेल (sister Rangoli and Mumbai police shared screenshot of Whatsapp chat )ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि मुबई पुलिस किस तरह से अपनी गलती को छुपाते हुए कंगना के घर समन ना दे पाने का कारण बता रही है। जिसके बाद रंगोली ने पुलिस अफसर को एक लिखित पत्र लिखकर पूछा है कि आप अपने सवाल कंगना रनौत के लिए भेज दें ताकि रनौत अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवा सके। सके साथ ही रंगोली ने अपने वकील का न. भी देते हुए कहा कि अगर किसी सुशांत केस को सुलझाने के लिए किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो आप हमारी लीगल टीम से पूछ सकते है। सुशांत सिंह राजपूत को लिए न्याय दिलाने के लिए हम आपकी पूरा मदद करेंगे। अगर आपकी तरफ से सवाल मिल जाएं को कंगना अपनी स्टेटमेंट देने के लिए तैयार हैं. शुक्रिया। '

बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपने परिवार के साथ मनाली में रह रही हैं।कंगना का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत बॉलीवुड में चल रहे भाई-भतीजावाद (nepotism in bollywood) के चलते हुई है। उन्होंने करण जौहर पर सुशांत को फ्लॉप एक्टर बताने का इल्जाम लगाया था। इसके अलावा करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा संग मिलकर सुशांत का करियर खराब किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BoOTxj
Sushant Suicide Case: बयान रिकार्ड कराने के लिए मुंबई पुलिस भेजेगी Kangana Ranaut को फ्रेश समन Sushant Suicide Case: बयान रिकार्ड कराने के लिए मुंबई पुलिस भेजेगी Kangana Ranaut को फ्रेश समन Reviewed by N on July 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.