test

सुशांत सिंह राजपूत के शरीर पर दिखे कई गहरे निशान, ऑटोप्सी रिपोर्ट से खड़े हुए सवाल

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)की मौत के 2 महिने बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस किसी तरह का कोई अंदेशा नही लगा पा रही थी कि सुशांत कि मौत हत्या है या फिर आत्महत्या। अभी हाल ही में सीबीआई (CBI Case)के पास केस आ जाने के बाद से इस केस की प्रक्रिया को काफी तेज किया गया है इसी के बीच ऑटोप्सी रिपोर्ट ने जांच के बाद ऐसी बातो का खुलासा किया है जो हैरान करने वाला है। ऑटोप्सी रिपोर्ट (Autopsy report)के मुताबिक सुशांत के शरीर पर कई गहरे निशान होने की बात सामने आई है।जिससे यह बात साबित होता है कि जो है कि गला किसी रस्सी से कसा गया है।

इसी बीच रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty)के मुर्दाघर में जाने की बात भी काफी चर्चे में हैं। सामने आए वीडियो से यह बात उजागर हुई है कि रिया ने सुशांत sushant dead bodyके शव के पास जाकर करीब 45 मिनट बिताए। और उसी दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है। अभी यह मुद्दा भी काफी गरमाया हुआ है। इसे लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी सवाल उठा चुके हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'जब आरसी कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा था, तब रिया वहां 45 मिनट के लिए लिव-इन-गर्ल थी। क्या जब पोस्टमार्टम चल रहा था, तब भी वह रूम के अंदर थीं और सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं? उनका उपनाम फेमी फेटल (मैन-ईटर या खलनायिका) कर देना चाहिए।'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत कीने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कई बड़े सवाल खड़े हुए हैं। शुरुआत में से ही जिस केस को लोग हत्या का मामला कहते हुए सीबीआई की मांग कर रहे थे अब यह मामला भी उसी एंगल का रूप ले रहा है। इस मामले को लेकर कई लोगों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। हालांकि अब मामले की जांच सीबीआई के हाथों में है जिससे सुशांत के फैंस और उनके परिवार ने



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qij6St
सुशांत सिंह राजपूत के शरीर पर दिखे कई गहरे निशान, ऑटोप्सी रिपोर्ट से खड़े हुए सवाल सुशांत सिंह राजपूत के शरीर पर दिखे कई गहरे निशान, ऑटोप्सी रिपोर्ट से खड़े हुए सवाल Reviewed by N on August 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.