Sushant को अंडरवर्ल्ड के क्रिमिनल्स ने मारा, पैसों का ट्रांसफर उलझाने के लिए- RAW के पूर्व अफसर एनके सूद ने फिर किया दावा

test

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में नए खुलासे बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये केस अब सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया है लेकिन हर रोज इसमें एक नया एंगल निकलकर सामने आ जाता है। रॉ (RAW) के पूर्व एजेंट एनके सूद (NK Sood) ने एक बार फिर चौंकाने वाली बात कही है। वो पहले भी सुशांत की मौत का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड (Sushant death underworld connection) से जोड़ते रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि सुशांत की मौत में अंडरवर्ल्ड की बड़ी भूमिका है इसमें कोई शक नहीं है। ये क्रिमिनल बड़ी ही सफाई से अपना काम करते हैं। पैसों का ट्रांसफर सिर्फ पुलिस को उलझाने के लिए किया गया (Sushant money transfer is for divert attention) है ताकि कहीं और ध्यान ना सके। ये भी हो सकता है कि सुशांत को उसके नौकरों या स्टाफ द्वारा मरवाया गया हो। उन्हें पैसों का लालच दिया गया हो।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व एजेंट एनके सूद का दावा है कि अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल्स और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कनेक्शन हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सुशांत की मौत में उनके स्टाफ का रोल किनारे नहीं किया जा सकता। ये पैसों का ट्रांसफर सिर्फ मुख्य बात से ध्यान भटकाने के लिए किया जा सकता है ताकि पुलिस इसी में उलझी रहे। सुशांत की मौत में अंडरवर्ल्ड का लिंक जरूर है। उनके क्रिमिनल बड़ी ही सफाई से अपना काम करते हैं और पूरी कोशिश में रहते हैं कि लोगों का ध्यान भटका दिया जाए। हो सकता है कि उन्होंने सुशांत के स्टाफ को हत्या करने के लिए पैसे (Sushant staff might have given money to murder him) दिए हो। उन्होंने इसके लिए उन सभी को भरोसा दिलाया होगा कि वो उन्हें बचा लेंगे।

सुशांत के अकाउंट से कई बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया गया है ताकि पुलिस असली गुनहगारों तक पहुंच ही ना पाए। मुंबई में डर का माहौल है। इन गैंगस्टर से लोग डरे हुए हैं और कुछ बोलने से घबरा रहे हैं। एनके सूद के इस चौंकाने वाले दावे के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। याद हो कि सुशांत के परिवार ने बताया था कि उन्हें प्रोडक्शन हाउस के नाम लेने का दबाव डाला गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34j8IlW
Sushant को अंडरवर्ल्ड के क्रिमिनल्स ने मारा, पैसों का ट्रांसफर उलझाने के लिए- RAW के पूर्व अफसर एनके सूद ने फिर किया दावा Sushant को अंडरवर्ल्ड के क्रिमिनल्स ने मारा, पैसों का ट्रांसफर उलझाने के लिए- RAW के पूर्व अफसर एनके सूद ने फिर किया दावा Reviewed by N on August 20, 2020 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.