दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर कराने के बाद से हर दिन नित नए खुलासे और बयान सामने आ रहे हैं।।अब इस मामले में नसीरुद्दीन शाह ने नेपोटिज्म और आउटसाइडर पर चल रही बहस को बचकाना बताया है।
वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा मुझे उम्मीद थी लोग सुशांत को शांति से रहने देंगे। शाह को इस मामले में दिन प्रतिदिन बढ़ रही बहस से लगता है कि इसका स्तर बहुत बचकाना है और यह पूरी तरह से अनावश्यक है। उन्होंने कहा हम अपने गंदे लंगोट सबके सामने क्यों दे रहे हैं?
अभिनेता ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा फिल्मों के पोस्टर पर जगह नहीं मिलने पर एक्टर दीपक डोबरियाल ने शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि अब तो पोस्टर नहीं नजर आने पर कलाकार आलोचना करने लगते हैं। यदि हम सभी ने शिकायत करना शुरू कर दी तो फिल्म इंडस्ट्री पृथ्वी की सबसे खराब जगह के रूप में जानी जाएगी। उन्होंने बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म और आउटसाइडर की बहस पर कंगना रनोत को लेकर कहा कि वह कुछ फिल्म मेकर और स्टार किड्स को निशाना बना रही है। तापसी पन्नू , स्वरा भास्कर को भी बी ग्रेड एक्टर बता दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39OfFMe
No comments: