test

Salman Khan ने मिलाया पीएम मोदी की मुहिम के साथ हाथ, लोगों को दी तीन चीजों की नसीहत

नई दिल्ली: दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है। देश में आए दिन इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। अनलॉक की शुरुआत के बाद से ही लोगों ने कोरोना को हल्के में लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ एक जन आंदोलन की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने एकजुटता के लिए 'यूनाइट टू फाइट कोरोना' कैम्‍पेन शुरू किया है। एक ट्वीट के जरिए उन्होंने नारा दिया कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। ऐसे में पीएम के इस जन आंदोलन का सलमान खान ने समर्थन किया है।

स्वरा भास्कर ने कही थी अवॉर्ड वापस करने की बात, अब Kangana Ranaut बोलीं- राम भक्त हूं प्राण जाए पर वचन ना जाए

सलमान खान ने ट्वीट करके कहा, "भाइयों, बहनों और मित्रों। इस मुश्किल वक्त में, सिर्फ तीन चीजें कीजिए। 6 फुट की दूरी, मास्क पहनो और अपने हाथों को धोते और सैनिटाइज करते रहो। चलिए पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन को लागू करें। कमॉन इंडिया। जय हिंद।" इसके साथ ही सलमान ने #UniteToFightCorona हैश टैग दिया है।

लॉकडाउन में बेरोजगार हुईं धनबाद की 50 लड़कियां, Sonu Sood ने कहा- एक हफ्ते के अंदर नौकरी कर रहीं होंगी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jO8sQE
Salman Khan ने मिलाया पीएम मोदी की मुहिम के साथ हाथ, लोगों को दी तीन चीजों की नसीहत Salman Khan ने मिलाया पीएम मोदी की मुहिम के साथ हाथ, लोगों को दी तीन चीजों की नसीहत Reviewed by N on October 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.