कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देते हुए फिल्म सूरज पर मंगल भारी के निर्माता ने यह फिल्म करीब 159 पुलिस वालों को दिखाइ है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी, जिसके तहत यह फिल्म पुलिसकर्मी और कई बीएमसी के कोविड वॉरियर्स को दिखाई गई है।
आपको बता दें कि अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरज पर मंगल भारी को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया गया। चूंकि लंबे समय से दर्शक पुरानी फिल्मों को देख देख कर ऊब चुके थे। इसके बाद इस फिल्म से काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद थिएटर में जब दर्शक नहीं नजर आए, तो शो कैंसिल करने की नौबत आ गई ।लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। सूरज पर मंगल भारी के मेकर्स ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देते हुए उनके लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। पीवीआर ओ जी की तरफ से चलाए गए इस अभियान के तहत 159 पुलिसकर्मी और कई बीएमसी के कोविड वॉरियर्स को यह फिल्म दिखाई गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38V3eA0
No comments: