test

काबुलीवाला और उमा दोनों प्रोजेक्ट को लेकर रोमांचित हैं सुजॉय घोष

मनोरंजन जगत के दायरे को बढ़ाने के लिए मिराज क्रिएशंस ने AVMA के साथ हाथ मिलाने का निर्णय लिया है। इन दोनों के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में पहली फ़िल्म का नाम उमा है और दूसरी फिल्म नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर की मशहूर कहानी काबुलीवाला पर आधारित होगी।

दरअसल बेहतरीन किस्म की फिल्मों के निर्माण के लिए मिराज एवीएमए और सुजॉय घोष ने हाथ मिलाया है। फिल्म उमा के निर्देशन की कमान तथागत सिंघा और एक क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर इस फिल्म की बागडोर सुजॉय घोष के हाथ में होंगी। दूसरी फिल्म का लेखन खुद सुजॉय घोष करेंगे और वे इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का जिम्मा भी संभालेंगे। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

सुजॉय घोष ने बताया कि मैं दोनों ही प्रोजेक्ट को लेकर काफी रोमांचित हूं। काबुलीवाला तो हमेशा से मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। मिराज क्रिएशंस और एवीएमए की बदौलत अब मैं अपने सपने को पर्दे पर साकार करने जा रहा हूं। इस खुशी को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L1Dmsn
काबुलीवाला और उमा दोनों प्रोजेक्ट को लेकर रोमांचित हैं सुजॉय घोष काबुलीवाला और उमा दोनों प्रोजेक्ट को लेकर रोमांचित हैं सुजॉय घोष Reviewed by N on December 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.