test

रावण को मानवीय, सीता हरण को न्यायोचित दिखाने के बयान पर Saif Ali Khan के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुंबई। ओम राउत ( OM Raut ) द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरूष' ( Movie Adipurush ) कानूनी दायरे में आ गई है क्योंकि एक वकील ने फिल्मकार और अभिनेता सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) के खिलाफ एक याचिका दायर की है। यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में है। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 23 दिसंबर को तय की है। सिविल कोर्ट के एडवोकेट हिमांशु श्रीवास्तव ने अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से धारा 156 (3) के तहत एक आवेदन जमा किया है।

यह भी पढ़ें : कोरोना मरीजों की 6 महीने सेवा करने वाली एक्ट्रेस हुईं लकवे का शिकार, अस्पताल में भर्ती

सैफ का किरदार रावण से खाता है मेल
दायर याचिका के मुताबिक, हिमांशु श्रीवास्तव सनातन धर्म में अपनी गहरी आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा है कि भगवान राम को अच्छाई और रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता रहा है और इसी संदर्भ में हर साल विजयादशमी के पर्व का पालन किया जाता है। आदिपुरूष भगवान राम पर बनी एक फिल्म है, जिसमें सैफ का किरदार रावण से काफी मेल खाता है।

बयान पर आपत्ति
अभियोजक ने कहा है कि 6 दिसंबर को मीडिया में दिए अपने एक साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा था कि चूंकि लक्षण द्वारा रावण की बहन सुर्पणखा की नाक काटी गई थी इसलिए रावण द्वारा सीता का अपहरण किया जाना न्यायसंगत है।

यह भी पढ़ें : बीमारियों से जूझ रही एक्ट्रेस, भाई हुआ लकवे से ग्रस्त, आर्थिक तंगी के चलते मांग रही मदद

बयान के लिए मांगी थी माफी
सैफ ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि इस फिल्म के माध्यम से रावण के अच्छे स्वभाव और मानवीय पक्ष का प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि सैफ ने बाद में अपने दिए इस बयान के लिए माफी भी मांग ली थी।

प्रभास बनेंगे राम
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' की स्टारकास्ट को लेकर फैंस में उत्साह है। इस फिल्म को फिल्माने और एडिटिंग में भी मोटा पैसा लगाने की खबरें हैं। बाहुबली फेम प्रभास ( Prabhas ) के राम की भूमिका निभाने से भी फैंस उत्साहित हैं। ताजा जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस कृति सैनन इसमें सीता का किरदार निभाएंगी। हालांकि इस मूवी की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। इसके अगस्त, 2022 में रिलीज होने की खबरें हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3acR0mN
रावण को मानवीय, सीता हरण को न्यायोचित दिखाने के बयान पर Saif Ali Khan के खिलाफ मुकदमा दर्ज रावण को मानवीय, सीता हरण को न्यायोचित दिखाने के बयान पर Saif Ali Khan के खिलाफ मुकदमा दर्ज Reviewed by N on December 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.