test

एक्ट्रेस गुल पनाग ने दिल्ली में हुई हिंसा का जिम्मेदार सरकार को ठहराया, बोलीं- प्रदर्शनकारियों को लगातार भड़काने का...

नई दिल्ली: मंगलवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली। किसान नेताओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से रैली करने का वादा किया गया था। लेकिन दोपहर होने तक दिल्ली की सड़कों पर हिंसा फैल गई। किसानों ने पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया। लेकिन किसानों का एक ग्रुप लाल किला पहुंच गया और वहां धार्मिक ध्वज लगा दिया। जिसके बाद पूरे देश में इस बात का गुस्सा है। ऐसे में अब इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी बात रख रहे हैं।

एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने दिल्ली में जो भी हुआ उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सरकार पहले दिन से ही प्रोटेस्ट को खराब दिखाने के लिए इंतजार कर रही थी। इसके साथ ही, गुल पनाग ने हिंसा को अंजाम देने वालों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दिल्ली हिंसा पर एक्टर सुशांत सिंह ने कहा- 100 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन वो हिंसा नहीं

एक्ट्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं अधिकारियों से आग्रह करती हूं कि वे उन लोगों को गिरफ्तार करें और उन पर कार्रवाई करें जिन्होंने हिंसा की वारदातों को अंजाम दिया और कानून तोड़ा। हमारे पास उपद्रवियों की पहचान करने की तकनीकी क्षमता है। अभी तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है?' आपको बता दें कि गुल पनाग शुरुआत से ही किसानों का समर्थन करती आई हैं। उन्होंने किसान आंदोलन में हिस्सा भी लिया था। गुल पनाग ने किसानों की मांग को जायज ठहराया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NHzfTC
एक्ट्रेस गुल पनाग ने दिल्ली में हुई हिंसा का जिम्मेदार सरकार को ठहराया, बोलीं- प्रदर्शनकारियों को लगातार भड़काने का... एक्ट्रेस गुल पनाग ने दिल्ली में हुई हिंसा का जिम्मेदार सरकार को ठहराया, बोलीं- प्रदर्शनकारियों को लगातार भड़काने का... Reviewed by N on January 27, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.