test

अमिताभ बच्चन की अपील से हुआ कांस्टेबल का काम, ग्वालियर से मंदसौर पहुंची प्रीति

मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक पुलिस कांस्टेबल विवेक परमार पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी परेशानी बताई तो बिग बी ने सरकार से उसे हल करने की अपील की थी। इस अपील का असर हुआ और इस कांस्टेबल का काम हो गया। क्योंकि सरकार ने उनकी समस्या हल कर दी है।

जानकारी के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर सवाल जवाब के बीच अमिताभ बच्चन कंटेंस्टेंट से उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी बात करते हैं। इसी दौरान मंदसौर के पुलिस कांस्टेबल विवेक परमार ने भी अपनी परेशानी बताई कि वे पुलिस विभाग में होकर मंदसौर पदस्थ हैं, और उनकी पत्नी ग्वालियर में पदस्थ हैं। इस कारण दोनों को अलग अलग रहना पड़ता है ।जबकि दोनों एक ही विभाग में हैं। इस शो में दोनों पति पत्नी साथ आए थे। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उनकी परेशानी को सुन कर मध्य प्रदेश सरकार से इस मामले में कुछ बन सके तो करने को कहा था। इस शो के बाद विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक विवेक की बात पहुंचाई थी। वही उनकी पत्नी प्रीति सिकरवार ने भी ट्रांसफर की अर्जी दे रखी थी। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने 18 जनवरी को प्रीति सिकरवार के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है। वे अब मंदसौर के नारकोटिक्स विभाग में सेवाएं देंगी। इस प्रकार अमिताभ बच्चन की अपील से विवेक का काम हो गया। आपको बता दें कि विवेक ने हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख रुपये तक के सवालों का सही जवाब दिया था। इसके बाद में 50 लाख के सवाल पर फस गए और गेम से क्विट कर लिया था। यह सवाल था- नौसेना के किस ऑपरेशन के याद स्वरूप भारत में 4 दिसंबर को हर साल नौसेना दिवस मनाया जाता है? इस सवाल का सही जवाब था, "ऑपरेशन ट्राइडेंट"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o0df2N
अमिताभ बच्चन की अपील से हुआ कांस्टेबल का काम, ग्वालियर से मंदसौर पहुंची प्रीति अमिताभ बच्चन की अपील से हुआ कांस्टेबल का काम, ग्वालियर से मंदसौर पहुंची प्रीति Reviewed by N on January 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.