शाहरुख की पत्नी गौरी बताती हैं किस फिल्म में पति ने की ओवरएक्टिंग, 'शक्ति: द पॉवर' को बताया सबसे बुरी फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को इंडस्ट्री की सबसे आदर्श जोड़ियों में गिना जाता है। दोनों में गजब की बॉन्डिंग और अंडरस्टैंडिंग है। यही वजह है कि दोनों के बारे में कभी भी कोई गॉसिप या विवाद नहीं सुना जाता है। हां, गौरी अपने पति की सबसे बड़ी क्रिटिक भी हैं। इस बात का खुलासा एक टॉक शो में हो गया था। गौरी ने शाहरुख की बुरी फिल्मों की बात करते हुए बता दिया था कि 'शक्ति:द पॉवर' पति की सबसे बुरी फिल्म थी।
'ओवरएक्टिंग की या अच्छा नहीं किया, मुझे उन्हें बताना पड़ेगा'
दरअसल, गौरी खान एक बार करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में भाग लेने गई थीं। इस शो में गौरी ने कहा था,'मुझे नहीं लगता कि मैं ज्यादा समीक्षा करती हूं। मेरा मतलब है कि अगर वह किसी मूवी में बुरे लगे, तो मुझे उनकी प्रशंसा करने की जरूरत नहीं है चाहे वह खराब ही हों। अगर उन्होंने खराब किया तो उन्हें मानना पड़ेगा कि अच्छा नहीं किया। एक दर्शक की तरह, अगर मुझे लगता है कि उन्होंने ओवरएक्टिंग की या अच्छा नहीं किया, तो मुझे उन्हें बताना पड़ेगा।'
यह भी पढ़ें : जब शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने कहा, 'पति के धर्म का सम्मान, लेकिन नहीं करूंगी धर्म परिवर्तन'
'शक्ति:द पॉवर' शाहरुख की सबसे बुरी फिल्म'
करण जौहर ने गौरी की ये बात सुन कहा,'ऐसी फिल्मों के नाम बताएं जिन्हें लेकर उन्होंने पति शाहरुख को कहा हो कि ये फिल्में अच्छी नहीं थीं। इस पर गौरी ने हिचकते हुए जवाब दिया,'नहीं, उनकी पिछली कुछ फिल्में बहुत अच्छी थीं। मैंने उनकी बहुत सारी बुरी फिल्में नहीं देखी हैं और मुझे याद भी नहीं है। 'गुड्डू' और कई फिल्में। 'इंग्लिश बाबू और देसी मैम'। तब करण ने शाहरुख की मूवी 'शक्ति:द पॉवर' का नाम लिया। 2002 में आई इस मूवी में शाहरुख के साथ करिश्मा कपूर थीं। इस मूवी का नाम सुनते ही गौरी ने कहा,'हां, वो तो बहुत असहनीय थी। इसमें उनकी एक्टिंग सबसे बुरी थी।'
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान ने आज तक नहीं देखी अपनी पहली फिल्म 'दीवाना', बताई ये वजह
'उन्हें ये बातें कोई नहीं बताएगा'
गौरी खान ने इस शो में माना कि वह इसलिए शाहरुख की आलोचना करती हैं क्योंकि ऐसा कोई और नहीं करता। गौरी ने कहा,'उन्हें स्पष्ट फीडबैक पसंद नहीं है। लेकिन उन्हें इसका सामना करना चाहिए। उनके साथ समस्या ये है कि वह अच्छे एक्टर हैं और सब कहते हैं कि वे किंग खान हैं। लेकिन मेरा कहना है कि उन्हें कोई भी ये सारी बातें नहीं बताने वाला है। उन्हें इन चीजों को भी जानना चाहिए। इसलिए मुझे ये बताना होता है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3f2iFIW
No comments: