मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान की आज (27 जुलाई) पुण्यतिथि है। अमजद खान को उनकी फिल्म 'शोले' से ऐसे पॉपुलैरिटी मिली कि आज भी उन्हें इस मूवी में निभाए उनके किरदार 'गब्बर' के लिए याद किया जाता है। इस मूवी में उनके साथ धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार जैसे स्टार्स थे। अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक बार अमजद खान का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था और उन्हें उनके मेडिकल पेपर पर साइन करने पड़े थे।
सर्जरी के लिए अमिताभ ने साइन किए मेडिकल पेपर्स
'शोले' के अलावा अमिताभ और अमजद खान ने साथ में दो दर्जन से ज्यादा मूवीज में काम किया। इनमें 'गंगा की सौगंध', 'कालिया', 'सत्ते पे सत्ता', 'लावारिश', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'याराना', 'नसीब' और मिस्टर नटवरलाल जैसी मूवीज शामिल हैं। अमिताभ ने 2016 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 1979 में दोनों ने 'द ग्रेट गैम्बलर' नाम की मूवी की शूटिंग गोवा में शुरू की थी। मुंबई से गोवा के लिए परिवार के साथ जाते समय अमजद खान की कार का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था। ऐसे में अमजद की मदद के लिए कोई नहीं आया और खुद अभिनेता ने पत्नी और दो बच्चों को पंजिम के एक अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद वह कोमा में चले गए। इस दुर्घटना में अमजद के फेफड़े और रिब्स को गंभीर नुकसान पहुंचा था। अमिताभ ने कहा,'मैं पहले ही गोवा पहुंच गया था और जैसे ही इस दुर्घटना के बारे में खबर मिली, मैं उनसे मिलने अस्पताल गया। स्थिति बहुत गंभीर थी। वह बेहोश थे और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें तुरंत सर्जरी की जरूरत थी। डॉक्टर्स ने उन्हें मुंबई ले जाने की राय नहीं दी। तब तक उनके परिवार को मुंबई भेज दिया गया था।'
यह भी पढ़ें : चाय के बहुत बड़े शौकीन थे गब्बर, सेट पर बांध दी थी दो भैंस
इलाज करवाकर मुंबई के लिए चार्टर प्लेन की करवाई व्यवस्था
अमजद खान के ऑपरेशन के लिए मेडिकल पेपर्स पर कोई भी साइन करने को तैयार नहीं था। तब ये जिम्मेदारी उन्होंने ली। अमिताभ ने आगे बताया,' इन कागजों में जिक्र था कि ऑपरेशन के दौरान होने वाली किसी भी अप्रिय बात के लिए चिकित्सक जिम्मेदार नहीं होंगे। जब प्रोडक्शन की तरफ से किसी भी मेंबर ने मेडिकल पेपर्स पर साइन करने की इच्छा नहीं जताई, तो मैंने पेपर साइन किए। इससे पहले परिवार की सहमति ली। सर्जरी सफल रही। इसके तुरंत बाद उन्हें मुंबई भेजने के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था करवाई। इस दुर्घटना से हम दोनों बहुत करीब आ गए।'
यह भी पढ़ें : ठाकुर के दोनों हाथ काटने वाला गब्बर मरने से पहले हो गया था ऐसा, जानें अमजद खान से जुड़ी 10 रोचक जानकारियां
अपने-अपने एक्सीडेंट की समानता को लेकर किया हंसी-मजाक
इसे किस्मत का खेल कहें या संयोग, कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन का भी फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान गंभीर एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान अमजद खान ने अमिताभ का साथ दिया। इस बारे में अमिताभ ने इसी इंटरव्यू में बताया कि,'हम हमारे एक्सीडेंट की स्थिति में समानता को लेकर मजाक करते और हंसते। एक सुबह (27 जुलाई, 1992) मुझे फोन आया कि वह गुजर गए। मुझे यकीन ही नहीं हुआ और मैं उनके घर गया। मुझे आज भी विश्वास नहीं होता कि वे हमारे बीच नहीं है। उस दिन एक बड़ी सम्पत्ति और एक महान फ्रेंड का नुकसान हुआ।' बता दें कि 'द ग्रेट गैम्बलर' में अमजद खान की जगह उत्पल दत्त को लिया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iVVRLR
No comments: