test

स्लीम दिखने के लिए राखी सावंत पीती थीं 1 कटोरी दाल, ऐसे मिला था SRK की फिल्म में मौका

नई दिल्ली। बॉलिवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा अपने बयानो के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। राखी सावंत ने अपने करियर की शुरूआत साल 2003 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' से की थी। इस फिल्म से पहले हुए अपने ऑडिशन (Rakhi Sawant Main Hoon Na Audition) के बारें में राखी ने अपनी कठिनाइयों के दौर का खुलासा किया है।

राखी ने बताया कि इतनी ही नही मुझे इस फिल्म के ऑडिशन्स में जाने के लिए पड़ोसियों से चोरी छुपे जाना पड़ा था क्योंकि वो चॉल में रहती थी। और ऐसे में ग्लैमरस कपड़े पहनकर चॉल से बाहर निकलना काफी मुश्किल था। किसी तरह से चादर लेपटकर मैं ऑडिशन देने के लिए फराह खान, के पास पंहुची।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zQa3NJ
स्लीम दिखने के लिए राखी सावंत पीती थीं 1 कटोरी दाल, ऐसे मिला था SRK की फिल्म में मौका स्लीम दिखने के लिए राखी सावंत पीती थीं 1 कटोरी दाल, ऐसे मिला था SRK की फिल्म में मौका Reviewed by N on September 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.