नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिलता है। सेलेब्स के साथ-साथ उनके बच्चे भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन भी इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टारकिड हैं। उनकी एक झलक अपने कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी काफी बेताब रहती है। आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। लेकिन न्यासा अक्सर ट्रोल किया जाता है। कभी कोई उनके स्किन टोन के लिए तो कभी उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए उन्हें ट्रोल कर देता है।
काजोल अक्सर जाती हैं सिंगापुर
बता दें कि अजय और काजोल ने सिंगापुर में न्यासा के रहने के लिए एक आलीशान घर खरीदा है। साल 2018 में दोनों सिंगापुर घर खरीदने गए थे। वैसे तो न्यासा के कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा मौजूद थी लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के लिए रहने की अलग से व्यवस्था की है। काजोल अक्सर अपनी बेटी से मिलने के लिए सिंगापुर जाती रहती हैं। एक्ट्रेस कई बार बता चुकी हैं कि न्यासा को ज्यादा भीड़ भाड़ पसंद नहीं है इसलिए उन्होंने अपनी बेटी के रहने के लिए अलग से इंतजाम किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zO2w1T
No comments: