test

इन 2 बीमारियों से जूझ रही भारती सिंह ने 15 किलो वजन किया कम, खाने से कर रही हैं परहेज

दिल्ली। छोटे पर्दे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) जिन्हें उनके मोटापे ने अलग पहचान दिलाई है, लेकिन उसी ओवर वेट से तंग आकर भारती ने अपना वजन घटा लिया है। भारती में ज़बरदस्त बदलाव आया है उन्होंने अपना वजन 15 किलो कम कर लिया है। एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपना वजन 91 किलो से कम करके 76 किलो कर लिया है। भारती ने कहा कि उन्हें खुद इस बात का भरोसा नहीं हो रहा है कि वे अपना वजन इतना कम कर चुकी हैं।

भारती अपने वजन को लेकर हमेशा मज़ाक करती रहती हैं, इसी बात पर उन्होंने कहा कि ‘मैं सोचती थी कि मोटी हूं, घर वाले कोई मोटा-सा लड़का ढूंढ़ कर शादी करेंगे पर जब हर्ष ने पहली बार 'आइ लव यू' लिखा तो मुझे लगा कि यह भी स्क्रिप्ट का ही एक हिस्सा है।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BWbF9D
इन 2 बीमारियों से जूझ रही भारती सिंह ने 15 किलो वजन किया कम, खाने से कर रही हैं परहेज इन 2 बीमारियों से जूझ रही भारती सिंह ने 15 किलो वजन किया कम, खाने से कर रही हैं परहेज Reviewed by N on September 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.