test

क्या है पनामा पेपर्स लीक मामला जिससे जुड़ा हैं ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम

बॉलीवुड की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को पनामा पेपर्स लीक मामले में पूछलाछ के लिए तलब किया है। ऐश्वर्या सोमवार को ईडी के सामने पूछताछ के लिए दिल्ली दफ्तर में पेश हुईं। एजेंसी ने 48 साल की अभिनेत्री को 2016 के पनामा पेपर्स लीक मामले में दिल्ली के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा था।

इससे पहले निदेशालय उनके पति और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को भी समन कर चुकी है। आइए जानते हैं कि पनामा पेपर्स क्या है ? और इससे जुड़ी खबर सनसनी क्यों मचाती है ? प्रवर्तन निदेशालय इस केस की जांच 2016 से ही कर रहा है, जब से यह दस्तावेज वैश्विक स्तर पर सामने आए थे।

आपको बता दें आईसीआईजे ने 10 मई 2016 को कर चोरी के सुरक्षित ठिकाने माने जाने वाले देशों में कंपनियां रखने से जुड़ी ‘पनामा पेपर्स’ की विस्तृत जानकारी प्रकाशित की थी। इसमें हजारों दस्तावेज ऐसे हैं, जो भारत के लगभग 2000 लोगों, कंपनियों और पतों से जुड़े हैं। आईसीआईजे ने नेवादा से हांगकांग तक और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में स्थापित लगभग 2.14 लाख विदेशी इकाइयों की गोपनीयता को उजागर करके रख दिया था।

यह भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस Hamsa Nandini बोल्ड लुक में शेयर किया स्ट्रोग स्ट्रांग मैसेज, बोली ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हूं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3e9DLnL
क्या है पनामा पेपर्स लीक मामला जिससे जुड़ा हैं ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम क्या है पनामा पेपर्स लीक मामला जिससे जुड़ा हैं ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम Reviewed by N on December 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.