भारत में किसी भी राजनीतिक हस्ती पर फिल्म बनाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है, हालांकि, यह काफी दिलचस्प भी होता है। पॉलिटिकल प्लॉट पर आधारित फिल्म बनाने के लिए धैर्य और रिसर्च अनिवार्य शर्तें हैं। इन कड़ियों के कमजोर होने पर फिल्में ख्वामखाह विवादों में घिरती हैं। दक्षिण भारत में अभिनेता के अलावा कई राजनेता ऐसे हुए हैं, जिनका कैरेक्टर लार्जर दैन लाइफ है।
इनमें एक किरदार है जे जयललिता का। निर्देशक एएल विजय ने थलाइवी में जयललिता के जीवन के कई पहलुओं को दिखाया है। जयललिता का किरदार निभाने वालीं कंगना रनौत ने भी थलाइवी को कभी न भूलने वाला अनुभव बताया है।
गौरतलब है कि हाल ही में कंगना ने फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि धाकड़ 8 अप्रैल से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी, हालांकि, एक बार फिर कंगना के प्रशंसकों को धाकड़ की रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक अब धाकड़ 20 मई को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- सच्चे प्यार की तलाश में करिश्मा तन्ना ने तोड़ डाला इन 5 लड़कों का दिल, अब करने जा रही हैं शादी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32ndvUm
No comments: