test

मैंने उतना भी हासिल नहीं किया है जितना लोग सोचते हैं : लता मंगेशकर

लता मंगेशकर की खूबसूरत आवाज को सुनते हुए हमें 80 साल हो गए हैं। जी हां, इंडियाज नाइटिंगेल ने 16 दिसंबर को फिल्मों में गाने के आठ दशक पूरे कर लिए। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार रेडियो के लिए दो गाने गाए थे।

जब सुभाष के झा ने उनसे कहा कि, 'दीदी, अब आपने गायन के 80 साल पूरे कर लिए हैं?' तो लाता जी ने कहा कि, 'यह सब भगवान की कृपा है। और निश्चित रूप से मेरे माता-पिता का आशीर्वाद जिन्होंने मेरे लिए बड़े सपने देखे। क्या आप जानते हैं, मेरे पिता एक ज्योतिषी थे। उन्होंने भविष्यवाणी की कि मैं अपने जीवन में कुछ खास करूँगी।'

और आप अपने पिता की भविष्यवाणी से बहुत आगे जा रही हैं...

(हंसते हुए) जी हां। मैंने छोटे लड़कों के लिए बहुत सारे गाने गाए। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने अपनी माँ के लिए प्यार के बारे में एक गीत तैयार किया था जो मुझे बहुत पसंद है।

फिल्म राजा और रंक से ओ मा तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है?

सही बात है। बहोत प्यारा गाना था । उन दिनों हम जिस दुनिया में रहते थे, उसमें कुछ मासूमियत थी। साधारण बातों में हंसी और खुशी और आनंद था। अब यह सब चला गया है।

यह भी पढ़ें- जब सैफ अली खान ने खोल दिए थे अपने और करीना कपूर के बेडरूम सीक्रेट, शर्म से हो गईं थी लाल-बोली ये कैसे कह दिया उसने



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3GViAlQ
मैंने उतना भी हासिल नहीं किया है जितना लोग सोचते हैं : लता मंगेशकर मैंने उतना भी हासिल नहीं किया है जितना लोग सोचते हैं : लता मंगेशकर Reviewed by N on December 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.