नई दिल्ली। भारत में अधितकर लोग इंडिया के सबसे अमीर लोगों के बारें में जानने के इच्छुक रहते है। वो कैसे अपना लाइफ स्टाइल जीते है, वो कैसे खुद को स्टाइल करते हैं, और वो कैसे अपनी लग्जरी लाइफ को मिनटेंन करते हैं। उनकी दौलत और लाइफस्टाइल की हमेशा चर्चा होती है। लेकिन इस अमीर लोगों की लिस्ट में क्रिकेट के खिलाड़ी, बॉलीवुड के अभिनेता और उघोगपति शामिल हैं। जो अपनी मंहगी गड़ियों के लिेए खूब चर्चा में रहते है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। शाहरुख के कलेक्शन में मर्सडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी सब मौजूद हैं। वहीं, उनके पास दुनिया की सबसे फास्ट कार बुगाटी वेरॉन भी है जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस लिस्ट में नंबर 2 पर आते हैं। वह मर्सिडीज बेंज S600 चलाते है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ है।
भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। मुकेश अंबानी मेबैक 62 से सफर करना पसंद करते हैं और इस कार की कीमत पूरे 5.4 करोड रुपए हैं।
सबसे कम फिल्म करने वाले राम चरण इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। इस अभिनेता के पास रेंज रोवर कार है, जिसकी भारतीय कीमत 3.1 करोड़ रुपये है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस सूची में नंबर 5 पर आते हैं। उनकी पसंदीदा कार रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत लगभग 3 करोड़ है।
इस सूची में छठा स्थान भारतीय टीम के विराट कोहली का है। इस खिलाड़ी के पास ऑडी आर 8 है, जिसकी भारतीय कीमत 2.64 करोड़ रुपये है।
इस सूची में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नंबर 7 पर हैं। वह बीएमडब्ल्यू i8 चलाते है, जिसकी कीमत लगभग 2.2 करोड़ है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mA7Khp
No comments: