test

'वॉर' ने रचा इतिहास: बनी हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर, बाहुबली को भी छोड़ा पीछे, तोड़े ये रिकॉर्ड

ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) की फिल्म 'वॉर' ( War Movie ) बॉक्स ऑफिस की कमाई में खरी उतरी है। फिल्म वॉर ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में इतिहास रच दिया। फिल्म वॉर की ओपनिंग डे पर ही 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ।

war

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म वॉर ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे। पहले फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग में रिकॉर्ड तोडा था। वहीं अब पहले ही दिन दो फिल्मों के क्लैश होने के बावजूद शानदार कमाई कर भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले ही दिन फिल्म वॉर ने कुल 53.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसी फिल्म के साथ रिलीज़ हुई फिल्म 'जोकर' ने 5.75 करोड़ रुपए और 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' ने 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की। वॉर फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है।

bahubali

बाहुबली को भी छोड़ा पीछे

ऋतिक और टाइगर की जोड़ी इतनी ज्यादा धमाकेदार रही कि 'बाहुबली 2 (Baahubali 2) की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाहुबली ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि वॉर का पहले दिन का कलेक्शन 53 करोड़ से ज्यादा है।

thugs-of-hindostan-movie

'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की ओपनिंग भी तोडा रिकॉर्ड

4000 स्क्रीन से ज्यादा पर लगी वॉर ने 'Thugs of Hindostan' की ओपनिंग कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। आमिर स्टार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की ओपनिंग कमाई लगभग 48 करोड़ रुपए थी।

hrithik-roshan-tiger-shroff-war-movie

ऋतिक और टाइगर की जोड़ी के लिए ये फिल्म करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। एक्शन से भरपूर फिल्म की कहानी को लेकर दर्शक थोड़ा निराश लगे लेकिन फिर भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने में कायम रही।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2pxcaH0
'वॉर' ने रचा इतिहास: बनी हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर, बाहुबली को भी छोड़ा पीछे, तोड़े ये रिकॉर्ड 'वॉर' ने रचा इतिहास: बनी हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर, बाहुबली को भी छोड़ा पीछे, तोड़े ये रिकॉर्ड Reviewed by N on October 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.