test

इन फिल्मी कलाकारों ने PM मोदी को लिखी थी चिट्ठी, जवाब की जगह दर्ज हुई FIR, मामला जान आप भी हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। देश भर में लगातार हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं और जय श्रीराम नारे के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए बीते दिनों कुछ फिल्म कलाकारों ने PM मोदी को एक पत्र लिखा था। ख़बर है कि अब इन कलाकारों को ऐसा करना के लिए इनपर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। यह FIR मुजफ्फरपुर जिले सदर थाना में दर्ज की गई है।

fir_filed_against_49_film_personalities_for_writing_a_letter_to_pm.jpg

ये है मामला-

हाल ही में 49 फिल्म कलाकारों ने पीएम मोदी को मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक्शन लेने को लेकर चिट्ठी लिखी थी। पीएम की तरफ से इस चिट्ठी का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।लेकिन इन कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। दरअसल, वकील सुधीर ओझा ने इन फिल्म कलाकारों के खिलाफ पिछले महीनें कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुधीर ओझा ने कोर्ट को बताया था कि इन सभी ने देश को विदेश में बदनाम किया है। जिसके तहद इन पर एक्सन लिया जाए। बता दें कि इस चिट्ठी में अनुराग कश्यप, केतन मेहता, श्याम बेनेगल, रामचंद्र गुहा, शुभा मुद्गल, अपर्णा सेन और कोंकणा सेन शर्मा जैसी हस्तियों के हस्ताक्षर हैं।

_49_film_personalities_for_writing_a_letter_to_pm.jpg

चिट्ठी में क्या था?

चिट्ठी में लिखा गया, 'आदरणीय प्रधानमंत्री, मुस्लिम, दलित और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की लिंचिंग तत्काल प्रभाव से बंद होनी चाहिए। आपने संसद में लिंचिग की घटना की निंदा की थी, लेकिन वह काफी नहीं है। हम सभी को ऐसा मजबूती से लगता है कि इस तरह के अपराधों को गैर-जमानती बनाया जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2naq5SA
इन फिल्मी कलाकारों ने PM मोदी को लिखी थी चिट्ठी, जवाब की जगह दर्ज हुई FIR, मामला जान आप भी हो जाएंगे हैरान इन फिल्मी कलाकारों ने PM मोदी को लिखी थी चिट्ठी, जवाब की जगह दर्ज हुई FIR, मामला जान आप भी हो जाएंगे हैरान Reviewed by N on October 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.