test

Pagalpanti Movie Review: मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इस जगह कमजोर रह गई 'पागलपंती' की कहानी, जानें फिल्म का रिव्यू

pagalpanti movie Review: मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में जॅान अब्राहम ( John Abraham ) , अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) , इलियाना डिसूजा ( Ileana D'Cruz ) , उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) , कृति खरबंदा ( Kriti Kharbanda ) , पुलकित सम्राट ( Pulkit Samrat ) और अरशद वारसी ( Arshad Warsi ) लीड किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन अनीस बाज्मी ( Anees Bazmee) ने किया है। तो आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू।

 

[MORE_ADVERTISE1]Pagalpanti Movie Review: मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इस जगह कमजोर रह गई 'पागलपंती' की कहानी, जानें फिल्म का रिव्यू[MORE_ADVERTISE2]

फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी गैंगस्टर राजा (सौरभ शुक्ला) और वाईफाई भाई (अनिल कपूर) से शुरू होती है जो अपने धंधे में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए एक आउट- ऑफ-लक युवा राज किशोर (जॉन अब्राहम) और उसके दोस्त जंकी (अरशद वारसी) और चंदू (पुलकित सम्राट) को हायर करते हैं। लेकिन ये सिर्फ पागलपंती की शुरुआत होती है जो सभी की जिंदगी में तबाही लेकर आती है।

 

[MORE_ADVERTISE3]Pagalpanti Movie Review: मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इस जगह कमजोर रह गई 'पागलपंती' की कहानी, जानें फिल्म का रिव्यू

पत्रिका रिव्यूः

जॉन अब्राहम का कैरेक्टर राज ये बोलता दिखाई देता है कि जरूरी नहीं कि हर चीज का मतलब हो। फिल्म का यह डायलॉग पूरी मूवी के लिए एकदम सटीक बैठता है।

कॅामेडी में खास मजा नहीं आया।

फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद कमजोर है।

अरशद वारसी वन-लाइनर्स से बेहद दिलचस्प नजर आए।

सौरभ शुक्ला ने ही फिल्म में जान डाली है।

दौड़ती कार, अफ्रीकन शेर, एक्शन सीन जैसे कुछ सीन्स को काफी खूबसूरती से शूट किया गया है।

कुल मिलाकर इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि दर्शकों का मनोरंजन करने में फिल्म कितनी कामयाब रहती है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XAacmp
Pagalpanti Movie Review: मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इस जगह कमजोर रह गई 'पागलपंती' की कहानी, जानें फिल्म का रिव्यू Pagalpanti Movie Review: मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इस जगह कमजोर रह गई 'पागलपंती' की कहानी, जानें फिल्म का रिव्यू Reviewed by N on November 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.