दिल्ली की रहने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ( laxmi agarwal ) के जीवन पर बनी बायोपिक 'छपाक' ( chhapaak ) 10 जनवरी को सिनेमाघरों मेंं रिलीज हुई है।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) ने लक्ष्मी का किरदार अदा किया है। इस फिल्म में लक्ष्मी के जीवन के हर उस पहलू को दिखाया गया जिसके बारे में लोग जानना चाहते थे। जब लक्ष्मी की बेटी पीहू ने अपनी मां की पूरी फिल्म देखी तो उन्होंने दीपिका को जाकर गले लगा लिया।
लक्ष्मी ने हालिया इंटरव्यू में बताया 'फिल्म के बाद, उसने मुझे बहुत सारा प्यार किया और दीपिका को भी गले लगाया।' लक्ष्मी ने अनुसार पीहू अपनी उम्र से कहीं ज्यादा मैच्योर थी और समझदार है। उसने मां के साथ हुई इन सभी बातों को समझा कि उसकी मां किसी स्थिति से गुुजर चुकी है।
अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म '83' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ एक्टर रणवीर सिंह ( ranveer singh ) भी लीड किरादर में हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RkN5tk
No comments: