test

डोनाल्ड ट्रंप का शाहरुख खान से क्या है कनेक्शन? मोटेरा स्टेडियम में किया जिक्र

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस वक्त भारत दौरे पर हैं। भारत में आने के बाद ट्रंप साबरमती (Mahatma Gandhi's Sabarmati Ashram) का दौरा किया। यहां ट्रंप ने और मेलानिया ने करीब 10 मिनट का वक्त बिताया। इस दौरान उन्होंने चरखा चलाकर सूत काटने की कोशिश की और उसके बाद ट्रंप ने अहमदाबाद में बन रहे विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में लोगों के सामने अपनी बात कही। इस दौरान अपनी स्पीच में ट्रंप ने न सिर्फ मोदी की तारीफ की बल्कि शाहरुख और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का जिक्र किया।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी स्पीच में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों की तारीफ की। इसके अलावा ट्रंप ने अपने भाषण में बॉलीवुड (Bollywood) का जिक्र करते हुए कहा- 'भारत हर साल 2 हजार फिल्में प्रोड्यूस करता है और यह क्रिएटिविटी दुनिया में बॉलीवुड के नाम से जानी जाती है।' ट्रंप ने आगे कहा कि 'पूरा प्लेनेट भांगड़ा, रोमांस, ड्रामा और क्लासिकल इंडियन फिल्म जैसे कि 'डीडीएलजे' को देखकर खुश होते हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने बॉलीवुड की एक और ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्म 'शोले' का जिक्र किया।

आपको बता दें कि इससे पहले जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के दौरे पर आए थे। उस वक्त उन्होंने भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डीडीएजे' का जिक्र किया था। इतना ही नहीं ओबामा ने इस फिल्म का डायलॉग भी बोला था। ओबामा ने अपने भाषण में कहा था- 'हमें शाहरुख खान, मिल्खा सिंह, मैरीकॉम और कैलाश सत्यार्थी पर गर्व है। बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। आप समझ सकते हैं मैं क्या कह रहा हूं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wKUb3L
डोनाल्ड ट्रंप का शाहरुख खान से क्या है कनेक्शन? मोटेरा स्टेडियम में किया जिक्र डोनाल्ड ट्रंप का शाहरुख खान से क्या है कनेक्शन? मोटेरा स्टेडियम में किया जिक्र Reviewed by N on February 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.