test

कई दिनों बाद छपाक को लेकर छलका दीपिका पादुकोण का दर्द, लक्ष्मी अग्रवाल संग पोस्ट की तस्वीर

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने अपने इंस्टाग्राम पर कई दिनों बाद फिल्म 'छपाक' ( Chhapaak ) को लेकर पोस्ट शेयर किया है। दीपिका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में दीपिका संग लक्ष्मी अग्रवाल ( Laxmi Agarwal ) भी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई फोटोज अपडेट की हैं। इन सभी तस्वीरों में दीपिका और लक्ष्मी अलग-अलग पोज दे रही है। दोनों ने ही एक जैसे कपड़ो पहने हुए हैं।

पोस्ट को शेयर करते हुए दीपिका ने इमोशनल पोस्ट लिखा है- कि 'छपाक' असल में मेरे करियर की सबसे मुश्किल मूवी थी। ये मेरे लिए केवल फिल्म नहीं बल्कि ये एक आंदोलन है जिसने खूबसूरती की असली परिभाषा और हमारी समझ को सुधारने के लिए चुनौती देने में कामयाब रही। इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा जिन सबसे खूबसूरत लोगों को हमने जाना है, वे ऐसे लोग हैं जिन्होंने असल में संघर्ष के बाद भी अपना रास्ता ढूंढ निकाला। ऐसे व्यक्तियों की हमेशा प्रशंसा करनी चाहिए। क्योंकि जिंदगी में इतना कुछ होने के बावजूद भी उनके अंदर जीवन को समझने की ताकत है।

deepika padukone

बता दें कि फिल्म 'छपाक' ( Chhapaak ) की रिलीज़ से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू ( JNU ) में हुए स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से चर्चा में रही थीं। इसके बाद उनको और उनकी फ़िल्म को विरोध का सामना भी करना पड़ा था। जिसका असर साफ उनकी फिल्म पर दिखाई दिया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wp9L4B
कई दिनों बाद छपाक को लेकर छलका दीपिका पादुकोण का दर्द, लक्ष्मी अग्रवाल संग पोस्ट की तस्वीर कई दिनों बाद छपाक को लेकर छलका दीपिका पादुकोण का दर्द, लक्ष्मी अग्रवाल संग पोस्ट की तस्वीर Reviewed by N on February 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.