test

शादी के दो साल बाद सोनम ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह के चलते पति आनंद ने बारात लाने से कर दिया था इनकार

मई 2018 में अभिनेत्री सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग सात फेरे लिए थे। एक्ट्रेस ने सिख रिति रिवाज से शादी की थी। लेकिन इस शाही शादी में लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए थे। इस बारे में बात करते हुए हाल ही सोनम ने ट्विटर पर एक ट्वीट जारी किया।

शादी के दो साल बाद सोनम ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह के चलते पति आनंद ने बारात लाने से कर दिया था इनकार

एक्ट्रेस ने पेटा का एक वीडियो साझा करते हुए शादी में बारात न लाने की वजह बताई। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'घोड़ों के साथ कोई मजाक नहीं। सोनम ने इसे लेकर यह संदेश जारी किया कि आप जश्न मनाने के लिए जानवरों को परेशान नहीं कर सकते। उनका कहना है कि इस तरह की शादियों में घोड़ों के साथ जो व्यवहार किया जाता है, इसी कारण से उनके पति आनंद बारात नहीं लाए थे।'

शादी के दो साल बाद सोनम ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह के चलते पति आनंद ने बारात लाने से कर दिया था इनकार

इस संदेश को जारी करते हुए उन्होंने विराट कोहली, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॅाफ सहित कई स्टार्स को टैग किया। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब भी मेरी और अली फजल की शादी होगी, घोड़ी नहीं बुलाई जाएगी। ' अगर सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SY1L25
शादी के दो साल बाद सोनम ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह के चलते पति आनंद ने बारात लाने से कर दिया था इनकार शादी के दो साल बाद सोनम ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह के चलते पति आनंद ने बारात लाने से कर दिया था इनकार Reviewed by N on February 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.