नई दिल्ली। सोशल मीडिया की बात करें, तो आज के समय में यह लोगों से जुड़े रहने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है। इसलिये हमेशा लोगों के बीच बने रहने के लिये बॉलीवुड से लेकर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी इसका उपयोग करते है। और जनता के साथ उनकी बातों से रू-ब रू होते रहते है। लेकिन सोमवार की शाम उनके एक ट्वीट ने हर किसी को हैरान कर दिया। क्योंकि मोदी (Narendra Modi) अब वो सोशल मीडिया से दूर रहने पर विचार कर रहे हैं।
वहीं, एक्ट्रेस पूजा बेदी का भी ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि क्या अब सोशल मीडिया पर बैन लग जाएगा। पूजा बेदी का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी देश के ऐसे व्यक्ति है जिनके सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले मोदी दूरे न. के नेता हैं। ट्विटर पर पीएम मोदी (PM Modi) के 53.3 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 73.2 मिलियन फॉलोअर हैं। लेकिन इसके बाद भी पीएम मोदी के इस फैसले ने सबको बड़ा झटका दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TwyUCz
No comments: