test

पंकज उधास ने 6 साल की उम्र से शुरू किया गीतों का सफर, अब आएगी उनकी बायोग्राफी

जिए तो जिए कैसे बिन आपके, चिट्ठी आई है आदि सुपरहिट गीतों के गायक पंकज उधास ने महज 6 साल की उम्र से गीतों का सफर शुरू कर दिया था ।उन्होंने संगीत की दुनिया में लंबा वक्त बिताया है, लेकिन अब जल्दी वे अपने जीवन पर आधारित किताब लाने की तैयारी में है, उन्होंने कहा था कि 2020 तक उनके जीवन के किस्सों पर आधारित किताब लोगों के बीच आ सकती है।

17 मई को पंकज का बर्थडे है। उनके पिता और बड़े भाई संगीत से जुड़े थे इस कारण पंकज भी संगीत की तरफ बढ़ते चले गए ।उन्होंने बताया था कि वह म्युनिसिपल स्कूल में पढ़े हैं जहां आमतौर पर प्रार्थना होती थी और धीरे-धीरे वहां से उनके गाने का दौर भी शुरू हुआ। 1972 में आई फिल्म कामना में पंकज को उषा खन्ना ने गाने का मौका दिया था। जिस पर पंकज ने तुम कभी सामने आ जाओगे तो पूछूं तुमसे गीत गाया था। जो लोगों ने काफी पसंद किया। उस वक्त पंकज की उम्र मात्र 21 साल की थी और वह कालेज में पढ़ते थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WBdEOG
पंकज उधास ने 6 साल की उम्र से शुरू किया गीतों का सफर, अब आएगी उनकी बायोग्राफी पंकज उधास ने 6 साल की उम्र से शुरू किया गीतों का सफर, अब आएगी उनकी बायोग्राफी Reviewed by N on May 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.