test

कब शुरू होगी फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग? एसोसिएशन ने दी जानकारी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने जहां पूरी दुनिया को अपनी जद में ले रखा है, वहीं भारत में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है। हालांकि लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) में कुछ प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को छूट भी दी गई है। लेकिन करीब दो महीने से बंद फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग कब शुरू होगी? इसके बारे में वेस्टर्न इंडिया सीने इम्प्लॉइज (FWICE) के महासचिव अशोक दुबे (Ashok Dubey) ने जानकारी दी है।

अशोक दुबे के मुताबिक, 'हमने कल CINTAA से बात की। साथ ही हम गाइडलान्स बना रहे हैं कि कैसे शूटिंग की शुरुआत की जा सकती है। हमारे मुख्य लोग एक्टर्स और टेक्नीशियन हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमने बात की और हम इस पर काम कर रहे हैं कि काम करने की स्थिति क्या हो सकती है। शनिवार को एक बार फिर हम लोग बात करेंगे और यह तय करेंगे कि कैसे आगे बढ़ा जा सकता है।'

साथ ही अशोक दुबे ने बताया कि 'शूटिंग कब शूरू होगी अभी कुछ तय नहीं है। मुंबई रेड जोन के अंतर्गत है और 17 मई तक तो लॉकडाउन है ही। अम अभी शूटिंग करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम लोगों ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से भी बात की है और उन्होंने कहा है कि इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन इस मामले पर बात करके आगे बढ़ेंगे।'

आपको बता दें कि पहले लॉकडाउन से ही फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग बंद है। वहीं सारे सिनेमाघरों पर भी ताला लगा हुआ है। ऐसे में खबर है कि फिल्म इंडस्ट्री को 1 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L4iw8x
कब शुरू होगी फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग? एसोसिएशन ने दी जानकारी कब शुरू होगी फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग? एसोसिएशन ने दी जानकारी Reviewed by N on May 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.