test

लॉकडाउन ने बदली 'चूचा' की लाइफ, मिली बड़ी सीख, खुद में लाएंगे ये परिवर्तन

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन की वजह से स्टार्स काफी समय से अपने घरों में ही कैद हैं। हालांकि अब जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है। लॉकडाउन के दौरान सितारों को परिवार और खुद के साथ वक्त बिताने का मौका मिला। कोरोना की वजह से काफी कुछ बदलने वाला है। लोगों की दिनचर्या से लेकर उनके काम करने के तरीकों में परिवर्तन आने वाले हैं। हालांकि लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे और फैंस के साथ भी संपर्क में रहे। अभिनेता वरुण शर्मा का भी कहना है कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान एक सीख मिली है। साथ ही उन्होंने अपनी आगे की प्लानिंग भी बताई।

लॉकडाउन ने बदली 'चूचा' की लाइफ, मिली बड़ी सीख, खुद में लाएंगे ये परिवर्तन

हाल ही वरुण शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें इस लॉकडाउन के समय से क्या सीख मिली है। उन्होंने कहा, इस लॉकडाउन के समय में बहुत कुछ सोचा है। मैं बहुत ज्यादा सोचता हूं। जैसे लोगों की हॉबी होती है सिंगिंग और डांसिंग वैसे ही मेरी हॉबी है थिंकिंग (सोचना)। लॉकडाउन के दौरान काफी कुछ सोचा है और ऐसे कई परिवर्तन हैं जो मैं खुद में लेकर आऊंगा।' आगे उन्होंने कहा कि खद के साथ वक्त बिताना बहुत जरूरी होता है। अक्सर हम भागादौड़ में लगे रहते हैं। काम की व्यस्तता के कारण खुद के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। उन्होंने कहा, लॉकडाउन में मैंने सीखा है कि मुझे चाहे कुछ घंटे हों, हफ्ते में एक दिन या दस दिन में एक दिन हो लेकिन खुद के साथ वक्त बिताना बहुत जरूरी है।'

वरुण ने कहा, 'हम पूरा टाइम या तो काम पर होते हैं या फोन पर या अपने कंप्यूटर में लगे रहते हैं। जरूरी है कि अकेले एकांत में बैठकर पूरे हफ्ते को एनालाइस करना बहुत जरूरी है तो ये परवर्तन सबसे बड़ा है जो मैं अपने अंदर आने वाले दिनों में लेकर आऊंगा।' वरुण ने इंटरव्यू में बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई स्क्रिप्ट्स पढ़ी हैं और उनमें से कुछ पर काम करने का विचार बना रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37a3ecA
लॉकडाउन ने बदली 'चूचा' की लाइफ, मिली बड़ी सीख, खुद में लाएंगे ये परिवर्तन लॉकडाउन ने बदली 'चूचा' की लाइफ, मिली बड़ी सीख, खुद में लाएंगे ये परिवर्तन Reviewed by N on June 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.