test

घर जाने से पहले महिलाओं ने उतारी Sonu Sood की आरती, नारियल फोड़कर लोगों को किया रवाना, देखें वीडियो

नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों ( Migrant workers ) के मसीहा सोनू सूद ( Sonu sood helping ) लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। वह अलग-अलग राज्यों में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित ( people safely reached home ) उनके घर पहुंचा रहे हैं। लोगों के दिलों में सोनू भगवान के रूप में बस चुके हैं। जिसका उदाहरण हमे आए दिन सोशल मीडिया ( Social media ) पर देखने को मिलता है। इसी ही बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल ( Sonu's video viral ) हो रहा है। जिसने सबका दिल जीत लिया है।

दरअसल, सोनू ने तमिलानाडु के 200 इडली वेंडर्स ( Tamilnadu Idli vendors ) को मुंबई से उनके घर भेज दिया है। सोनू ने सभी को बसों के द्वारा सुरक्षित घर भेज दिया है। इडली वेंडर्स को घर भेजते हुए एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह घर भेजते हुए सोनू लोगों को कुछ समझा रहे हैं। वह इक्ट्ठे हुए लोगों को सोशल सोशल डिस्टेंसिंग ( Alert for social distancing ) रखने को भी कहते हुए दिखाई दिए। बता दें जब भी कोई बस रवाना होती है,तो सोनू हमेशा बस के सामने नारियल फोड़ते हैं। लेकिन वीडियो में आप देखेंगे कि इस बार रवाना होने से पहले महिलाएं ने आरती का थाल लेकर सोनू की आरती उतारी, सोनू भी पास आकर आरती लेते हैं और फिर वह नारियल फोड़कर लोगों को सेफ जर्नी विश ( Safe journey wishes ) करते हैं। लोग भी उन्हें हाथ जोड़ते हुए दिखाई दिए। वीडियो में महिलाओं द्वारा सोनू की आरती उतराने के दृश्य ने सबका दिल जीत लिया। यह वीडियो तेजी से वायरल ( Video viral ) हो रहा है। यह वीडियो बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

बता दें कुछ समय पहले केरल में फंसे 167 प्रवासी महिला श्रमिकों ( Women migrant workers ) को सोनू सूद ने चार्टडे प्लेन से ओडिशा ( Odisha ) भेजा था। कोच्चि की फैक्ट्ररी ( kochi factory ) में काम करने वाली यह महिलाएं लॉकडाउन ( Stuck in lockdown ) की वजह से वहीं फंस गई थीं। वहीं उन्होंने मुंबई में फंसे कई उत्तरखंड निवासी ( Uttrakhand People ) को चार्टर्ड विमान से देहरादून ( Send to dehradun ) के लिए रवाना किया था। इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( Cm trivendra singh rawat ) ने सोनू सूद को धन्यवाद दिया और उन्हें कोरोनावायरस ( Coronavirus ) संकट खत्म होने के बाद पहाड़ी राज्य में आने के लिए भी आमंत्रित ( Invite to sonu sood )किया है। सोनू लगातार प्रवासी मजदूरों ( Work for Migrant workers ) के लिए काम कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cIAVD0
घर जाने से पहले महिलाओं ने उतारी Sonu Sood की आरती, नारियल फोड़कर लोगों को किया रवाना, देखें वीडियो घर जाने से पहले महिलाओं ने उतारी Sonu Sood की आरती, नारियल फोड़कर लोगों को किया रवाना, देखें वीडियो Reviewed by N on June 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.