test

फेक अकाउंट्स पर भड़के कोएना मित्रा, विकास गुप्ता और विद्युत जामवाल, सयानी गुप्ता ने शुरू किया ऑनलाइन पिटिशन

इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और गुटबाजी (Nepotism and factionalism) पर बहस छिड़ी है। इस बीच सोशल मीडिया (social media) पर लोगों ने स्टार्स को परेशान और भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए अब स्टार्स ने हेटर्स के खिलाफ कदम उठाए हैं। वे अब ऐसे अकाउंट के बारे में लोगों को बताएंगे और अस्थाई हैं। जिससे वे स्टार्स के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी ना करें। अभिनेत्री सयानी गुप्ता (Actress Sayani Gupta), मानवी गगरू (Manvi Gagroo) और लेखक निखिल तनेजा (writer Nikhil Taneja) ने ऐसे लोगों के खिलाफ ऑनलाइन पिटिशन (online petitions) शुरू की है।

विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल के नाम का एक फर्जी ट्वीट चर्चा में है। जिसमें उन्होंने रियल टैलेंट को सहारा देने का आग्रह किया है। इस फर्जी ट्वीट को इतनी स्पष्टता से बनाया गया है। जिससे देखकर खुद एक्टर भी आश्चर्य में पड़ गए हैं। वही विद्युत के नाम पर जो ट्वीट वायरल हो रहा है। उसमें यह लिखा है कि 'तुम लोग तो रियल टैलेंट को बढ़ावा देने वाले थे ना, मेरी न्यू मूवी का ट्रेलर आया है पता है।' इसे रीपोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'फेक चीज को सबके सामने लाना मेरा काम नहीं है। प्लीज मुझे बताइए कि इसे इतना असली आखिर कैसे बनाया।'

फेक अकाउंट्स पर भड़के कोएना मित्रा, विकास गुप्ता और विद्युत जामवाल, सयानी गुप्ता ने शुरू किया ऑनलाइन पिटिशन

विकास गुप्ता
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्रोल्स, फर्जी समाचार और शेमिंग को रोकने के लिए बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी विकास गुप्ता ने अनोखी पहल शुरू की है। अपने नवीनतम इंस्टाग्रम पोस्ट के साथ नई प्रक्रिया शुरू की है। विकास ने अपने प्रशंसकों से उनके पोस्ट को पसंद करने पर उस पर टिप्पणी नहीं करने का आग्रह किया है, क्योंकि फर्जी अकाउंट ही इस पर टिप्पणी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से असली और नकली अकाउंट की पहचान करने के बारे में भी बताया है।

कोएना मित्रा
अभिनेत्री कोएना मित्रा ने हाल ही अपने नाम के एक पैरोडी अकाउंट को लेकर आपत्ति जताई है। कोयना के नाम से कोई इंस्टाग्राम और यूट्यूब चला रहा है। उनके नाम से चल रहे इन फेक अकाउंट्स पर भद्दा कंटेंट शेयर किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने इसके स्क्रीशॉट शेयर कर लिखा, 'आपको लगता है कि ये फैन क्लब है? आपका मतलब है कि एक फैन मेरे नाम से भद्दे फोटोज और वीडियो शेयर कर सकता है? ये अकाउंट मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इनके मेल अकाउंट डिटेल्स और बायो देखिए। यह क्राइम नहीं है तो और क्या है?'

फेक अकाउंट्स पर भड़के कोएना मित्रा, विकास गुप्ता और विद्युत जामवाल, सयानी गुप्ता ने शुरू किया ऑनलाइन पिटिशन

ऑनलाइन पिटिशन शुरू
अभिनेत्री सयानी गुप्ता, मानवी गगरू और लेखक निखिल तनेजा ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और उत्पीड़न को रोकने के लिए एक ऑनलाइन पिटिशन शुरू किया है। तीनों ने एक बयान जारी किया जिमसें कहा गया है कि रेप, मर्डर, जान से मारने की धमकी और कथित रूप से अपमान के खिलाफ आवाज उठाई है। सयानी, मानवी और निखिल लोगों से अपनी याचिका पर हस्ताक्षर करने की अपील करते हुए सभी सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपमानजनक ट्रोलिंग, बलात्कार की धममियां, अश्लील बातें करना बर्दाश्त नहीं किया जा जाएगा। अपनी याचिका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सरकार से एक साथ काम करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है कि एक महिला के साथ बलात्कार मजाक या धमकाना किसी भी तरह से मजाकिया नहीं किया जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZGmGvg
फेक अकाउंट्स पर भड़के कोएना मित्रा, विकास गुप्ता और विद्युत जामवाल, सयानी गुप्ता ने शुरू किया ऑनलाइन पिटिशन फेक अकाउंट्स पर भड़के कोएना मित्रा, विकास गुप्ता और विद्युत जामवाल, सयानी गुप्ता ने शुरू किया ऑनलाइन पिटिशन Reviewed by N on July 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.