नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide case ) में लगातार उनके चाहने वाले सीबीआई जांच की ( People want CBI Inquiry ) मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Actress Kangana Ranaut ) भी लगातार यही कह रही हैं कि सुशांत की मौत की सीबीआई जांच ( Sushant Singh Rajput CBI Inquiry) होनी चाहिए। जिसके बाद कई और बड़ी हस्तियां खुलकर सामने आईं और कंगना की इस बात का समर्थन करने लगी हैं। वहीं अब गुज़रे जमाने के सुपरस्टार शुत्रघ्न सिन्हा ( Shatrughan Sinha ) भी एक महीने पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोले हैं। अभिनेता को मौत को लेकर शत्रुघ्न ने एक बयान ( Shatrughan Sinha Statement ) जारी है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रहा है।
दरअसल, एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ( Shatrughan Sinha Interview ) को यह कहते हुए सुना गया कि वह भी सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की मांग से पूरी तरह से सहमत हैं। उनका कहना है कि "सुशांत का असामयिक देहांत एक सीबीआई जांच की मांग करता है और वह पूरी तरह से जांच की सिफारिश करते हैं ताकि सच्चाई खुलकर बाहर आ सके।" बता दें वहीं दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा ( Shatrughan Sinha Daughter ) की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) सुशांत के लिए किए गए ट्वीट पर काफी ट्रोल ( Troll for her tweet ) हो गई थीं। जिसके बाद उन्होंने अपनी ट्विटर हैंडल ही बंद ( Sonakshi closed her twitter handel ) कर दिया था।
बता दें 14 जून रविवार के दिन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित ( Sushant Mumabi House ) घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। पहले मुंबई पुलिस का कहना था कि 'सुशांत काफी समय से डिप्रेशन ( Sushant Was in depression ) में थे। जिसका वह इलाज भी करा थे। लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुज़रता जा रहा है। वैसे-वैसे सुशांत का सुसाइड मर्डर ( Sushant Singh Rajput Murder ) में तबदील होता जा रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस अभी तक 40 लोगों ( Police Record 40 People Statement ) का बयान दर्ज करा चुकी है। जिनमें कई बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। बताते चलें आज शुक्रवार की शाम 7:30 बजे सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ( Sushant Last Movie Dil Bechara ) रिलीज़ होने वाली है। जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार डिज्नी प्लस ( Hotstar Disney Plus ) पर रिलीज़ किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WRhCCw
No comments: